बीपीसीएल ने हरियाणा में घरों में डीजल की आपूर्ति शुरू की

बीपीसीएल ने हरियाणा में घरों में डीजल की आपूर्ति शुरू की

  •  
  • Publish Date - June 21, 2021 / 02:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) भारत पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (बीपीसीएल) ने हरियाणा में न्यूनतम 20 लीटर डीजल की जरूरत वाले ग्राहकों के लिए घरों में यह ईंधन पहुंचाने की सुविधा शुरू की है।

बीपीसीएल ने एक बयान में कहा कि उसने घरों में डीजल पहुंचाने की ऐप आधारित सेवा ‘हमसफर’ के साथ-साथ यह सेवा शुरू की है।

कंपनी के बिक्री अधिकारी मयंक सिंह ने कहा, ‘हरियाणा के औद्योगिक शहर से शुरू होने वाली घरों में 20 लीटर के जेरी कैन में डीजल पहुंचाने की सेवा से हाउसिंग सोसाइटी, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावर, शिक्षा संस्थानों और लघु उद्योगों को फायदा होगा।’

बयान में कहा गया कि यह सेवा कम जरूरत वाले ग्राहकों में काफी लोकप्रिय हो जाएगी।

सिंह ने कहा, ’20 लीटर का प्लास्टिक का डिब्बा पेट्रोल पंप से लेकर जाने के मुकाबले घरों पर उनकी आपूर्ति को लेकर किए गए इस बदलाव का सफल होना तय है।’

भाषा प्रणव रमण

रमण