Rewa Suicide case / Image Source : IBC24
Rewa Suicide case रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक नवविवाहिता ने शादी के 8 महीने बाद पति के तलाक़ मांगने की वजह से आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Rewa Suicide case मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र का है। मृतिका की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतिका ने बताया कि उसका पति उससे तलाक़ मांग रहा था; इतना ही नहीं, उसने अपने ससुराल पक्ष पर 3 लाख रुपये दहेज की मांग और प्रताड़ना का आरोप लगाया है। मृतिका ने इसी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया।
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए पति को हिरासत लेकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। फ़िलहाल इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है।