Reported By: Vaibhav Sharma
,Alirajpur News/Image Credit: IBC24 News
Alirajpur News: अलीराजपुर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में बिजली विभाग के आउट सोर्स कर्मचारी की लाइन पर काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने युवक का शव बिजली विभाग के कार्यालय के सामने रख कर प्रदर्शन किया, और घटना की जाँच और मुआवज़े की माँग की।
दरअसल घटना आलीराजपुर के कवठु गाँव में कल देर शाम की है, जब बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करने वाला मुलेश किराड़ बिजली की लाइन पर सुधार कार्य कर रहा था। इसके लिए बिजली विभाग से बकायदा परमिट भी लिया गया था, लेकिन इसी बीच लाइन में करंट आ गया और मुलेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस पूरी घटना के बाद गुस्साए परिजनों में पोस्ट मॉर्टम के बाद युवक शव बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर रख कर प्रदर्शन किया। परिजनों ने गाँव के ही एक अन्य युवक पर साजिशन हत्या करने का आरोप भी लगाया।
वहीं इलाके में सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकॉर्डिंग भी वायरल हो रही है जिसमे आरोपी युवक पप्पू किराड़ मृतक को जान से मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। दरअसल मृतक युवक मुलेश छह माह पूर्व ही बिजली विभाग में आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में काम पर लगा था, और आरोपी पप्पू किराड भी बिजली विभाग में ही आउट सोर्स कर्मचारी के रूप में काम कर रहा था, लेकिन मृतक कि नौकरी लग जाने से आरोपी नाराज़ था और वह लगातार उसे धमकी दे रहा था। बहरहाल एसडीएम तपिश पांडे की समझाइश के बाद परिजनों ने चक्काजाम खत्म कर युवक के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। वहीं पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगो को पूछताछ के लिए राउंड अप किया है। मृतक के परिजनों ने सरकार से 1 करोड़ रुपए मुआवजा और उसकी पत्नी को आजीवन पेंशन की माँग की है।
Uploads_VAIBHAV_SHARMA_ALIRAJPUR_2912 ALI DEATH PROTEST NF6 Uploads_VAIBHAV_SHARMA_ALIRAJPUR_2912 ALI DEATH PROTEST NF15
इन्हे भी पढ़ें:-