बीपीसीएल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 6,839 करोड़ रुपये पर

बीपीसीएल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 6,839 करोड़ रुपये पर

बीपीसीएल का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 6,839 करोड़ रुपये पर
Modified Date: August 13, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: August 13, 2025 5:06 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक हो गया है।

कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल की लागत में गिरावट के बावजूद खुदरा कीमतों को स्थिर रखने से विपणन मुनाफे में बढ़ोतरी हुई है।

बीपीसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 6,839.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि गत वित्त वर्ष 2024-25 की इसी तिमाही में यह 2,841.55 करोड़ रुपये था।

 ⁠

समीक्षाधीन तिमाही का मुनाफा बीपीसीएल के लिए एक रिकॉर्ड है और यह पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025) की मुनाफे के आधे से भी अधिक है।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 13,336.55 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

बीपीसीएल और अन्य सरकारी स्वामित्व वाली ईंधन खुदरा कंपनियां जैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) रसोई गैस एलपीजी को बाजार मूल्य से कम पर बेचती हैं और सरकार से सब्सिडी के रूप में अंतर की प्रतिपूर्ति प्राप्त करती हैं।

पहली तिमाही के लिए सब्सिडी का भुगतान नहीं किया गया है। हालांकि, सरकार ने पिछले वित्त वर्ष और चालू वित्त वर्ष में एलपीजी पर घाटे को पूरा करने के लिए तीनों कंपनियों को 30,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

भाषा निहारिका अजय

अजय


लेखक के बारे में