BSNL ने बदला 99 रुपये का प्लान, अब नहीं होगी रिचार्ज की चिंता, कंपनी ने खत्म किया सबसे बड़ा झंझट

BSNL's Rs 99 plan will have 5G recharge BSNL का 99 रुपये का वाउचर प्लान आपको अपने लोगों से बेफिकर होकर कॉल करने देता है।

  •  
  • Publish Date - January 27, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - January 27, 2023 / 10:15 AM IST

BSNL’s Rs 99 plan will have 5G recharge: भारत समय के साथ साथ आगे बढ़ रहा है और टेलीकॉम इंडस्ड्री का इसमें बड़ा योगदान रहा है। अगर हम भारत की बात करें तो यहां मुख्य रूप से चार टेलीकॉम ऑपरेटर्स है, जिसमें रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और BSNL शामिल हैं।

Read more: PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आज लाइव प्रसारण, लाखों स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोर्ड एग्जाम के टिप्स 

5G के लॉन्च के साथ ही इस कंपनियों में से जियो और एयरटेल ने भी अपनी 5G सर्विस को देश भर में पहुंचाना शुरू कर दिया है। लोकिन आज भी देश के कई कोनों में ऐसे लोग है, जो फोन कॉलिंग से अपने लोगों को जुड़े हैं। ऐसे स्थिति में BSNL का वॉइस वाउचर अपने लिए सहीं विकल्प रहेगा।

BSNL का वॉयस वाउचर

BSNL का नेटवर्क भारत के छोटे- बड़े गांव और शहरों तक पहुंचा हुआ है। यह कंपनी आपके लिए बहुत से ऐसे प्लान है, जो भले ही डाटा का विकल्प नहीं देते है, लेकिन ये ऐसे वॉयस वाउचर का ऑप्शन देता है, जो आपके कॉलिंग समस्या को दूर कर देगा। ऐसा ही एक वॉउचर 99 रुपये में आता है, जो आपको 18 दिनों की वैलिडिटी देता है।

Read more: स्कूल से लौट रही नाबालिग को 3 लड़कों ने जबरदस्ती बाइक पर बैठाया, फिर बारी-बारी से मिटाई हवस की प्यास 

99 रुपये का वाउचर प्लान

BSNL’s Rs 99 plan will have 5G recharge: BSNL का 99 रुपये का वाउचर प्लान आपको अपने लोगों से बेफिकर होकर कॉल करने देता है। इस प्लान में आपको 18 दिनों को वैलिडिटी देता है। इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल (लोकल/STD) की सुविधा मिलती है, जिसमें एनी-नेट होम LSA और नेशनल रोमिंग में दिल्ली और मुंबई शामिल है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें