सोना उछला, चांदी में बढ़त, जानिए कीमत

सोना उछला, चांदी में बढ़त, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - September 10, 2018 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में सोने की डिमांड कम होने के बाद भी लोकल ज्वेलरी मेन्युफैक्चर्स की ओर से मांग के चलते सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में इसकी कीमत में 200 रुपए की उछाल आई। सोना अब 31,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर है। वहीं इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने के कारण चांदी की कीमत में भी 175 रुपए की बढ़त आई। चांदी अब 37,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर है।

कारोबारी जानकारों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले ही लोकल मार्केट में जेवराती मांग बन गई है। इसके चलते सराफा कारोबारियों ने अपना स्टॉक बढ़ाने के लिए खरीदारी शुरू कर दी है। इस कारण स्थानीय स्तर पर सोने की मांग में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें : इस तारीख के पहले कार्यरत शिक्षक संवर्ग (ननि) के लिए अंशदायी पेंशन योजना लागू,देखिए आदेश की कॉपी

वैश्विक स्तर पर देखें तो विदेशी बाजारों में सोने की कीमत पर दो विपरीत कारकों का प्रभाव है। एक तरफ दुनिया की अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के कारण फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में जल्द ही बढ़ोतरी किए जाने की आशंका से सोने पर दबाव है।

वेब डेस्क, IBC24