सोना गिरा, चांदी उछली, जानिए कीमत

सोना गिरा, चांदी उछली, जानिए कीमत

  •  
  • Publish Date - November 2, 2018 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट के कमजोर रुख और लोक डिमांड में सुस्ती के चलते शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना के दाम में 150 रुपए की नरमी आई। सोना के कीमत अब 32,630 रुपये प्रति दस ग्राम हैवहीं क्वाइन मैन्युफैक्चर्स की ओर से उढाव बढ़ने से चांदी में चांदी 310 रुपए की तेजी आने से चांदी अब 39,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : एमजे अकबर पर अमेरिकी जर्नलिस्ट ने लगाया रेप का आरोप,अकबर की सफाई- आपसी रजामंदी से बने थे संबंध 

कारोबारियों के अनुसार ग्लोबल मार्केट में कीमती धातु में कमजोर रुख से धारणा प्रभावित हु। इसके अलावा धनतेरससे पहले लोकल ज्वेलर्स की खरीदी कम होने से भी सोने पर दबाव रहा। ग्लोबल मार्केट की बात करें तो सिंगापुर में, सोना 0.03 फीसदी गिरकर 1,233.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 0.03 फीसदी गिरकर 14.82 डॉलर प्रति औंस रही।

वेब डेस्क, IBC24