(आदिति खन्ना)
लंदन, 27 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन की राजशाही के वरिष्ठ सदस्यों को अमेरिका के साथ बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक विशेष कूटनीतिक अभियान के तहत सक्रिय किया जा सकता है। एक रिपोर्ट में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
इसके अनुसार राजा चार्ल्स तृतीय अगले साल की पहली छमाही में वॉशिंगटन की यात्रा कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो यह लगभग 20 वर्षों में किसी मौजूदा ब्रिटिश राजा की पहली अमेरिका यात्रा होगी। ‘द टाइम्स’ अखबार ने सूत्रों के हवाले से यह बात कही।
वेल्स के राजकुमार प्रिंस विलियम भी उत्तरी अमेरिका की यात्रा पर जा सकते हैं, जब जुलाई में अमेरिका कनाडा और मैक्सिको के साथ मिलकर फुटबॉल विश्व कप की मेजबानी करेगा।
दोनों यात्राओं की योजनाएं अभी प्रारंभिक चरण में हैं और अमेरिका की ओर से औपचारिक निमंत्रण आना बाकी है। अखबार के मुताबिक इस बात की कोशिश की जा रही है कि इन यात्राओं का समय अमेरिका की स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ के अवसर के साथ मेल खाए।
इसबीच ब्रिटेन तथा अमेरिका के बीच औपचारिक व्यापार समझौते पर बातचीत भी जारी है। इस महीने अमेरिकी प्रशासन ने ऑनलाइन सुरक्षा नियमों, डिजिटल सेवा कर और खाद्य सुरक्षा प्रतिबंधों से जुड़ी नियामक अड़चनों के कारण ब्रिटिश प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रस्तावित 31 अरब पाउंड के निवेश को अस्थायी रूप से रोक दिया था। इसकी घोषणा सितंबर में ट्रंप की भव्य राजकीय यात्रा के दौरान हुई थी।
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन सरकार को उम्मीद है कि शाही यात्राओं से 2026 में ट्रंप के साथ पूर्ण ब्रिटेन-अमेरिका व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने में मदद मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस समझौते पर बातचीत अमेरिकी कृषि उत्पादों को ब्रिटिश बाजारों में अधिक पहुंच देने की मांग को लेकर उलझ गई है, जो एजेंडे का सबसे संवेदनशील मुद्दा माना जा रहा है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय