नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) ऊंचे भाव के कारण मांग कमजोर रहने से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों तेल-तिलहन तथा सोयाबीन प्लांट वालों द्वारा दाम घटाये जाने से सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट रही। दूसरी ओर हल्की मांग के कारण बिनौला तेल कीमत में मामूली सुधार आया। शनिवार के सुस्त कामकाज के बीच बाकी अन्य तेल-तिलहनों के दाम स्थिर रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों के हाजिर दाम वैसे अपने न्यूनतम सामर्थन मूल्य (एमएसपी) से अधिक चल रहे हैं। इसका किसानों, स्टॉकिस्टों और सहकारी संस्थाओं के पास भी स्टॉक बचा है। अगली फसल भी बाजार में आने की तैयारी है। लेकिन हाजिर दाम ऊंचा होने की वजह से लिवाली प्रभावित है। इस वजह से सरसों तेल-तिलहन के दाम में गिरावट रही। सोयाबीन प्लांट वालों ने एक बार फिर से सोयाबीन के दाम को घटाया है जिसके कारण सोयाबीन तिलहन के दाम में गिरावट आई। वैसे भी सोयाबीन का हाजिर दाम निरंतर एमएसपी से नीचे ही बना हुआ है।
नमकीन बनाने वाली कंपनियों की हल्की मांग निकलने से बिनौला तेल कीमत में भी मामूली सुधार आया।
सूत्रों ने कहा कि शनिवार को बाजार में कामकाज सुस्त रहने के बीच सोसाबीन तेल, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम स्थिर रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,900-6,950 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,450-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,500 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,485-2,785 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,390-2,490 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,390-2,535 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,325 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,375 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,275 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,800-4,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,500-4,550 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय