दिल्ली में एच-सीएनजी से दौड़ेंगी बसें

दिल्ली में एच-सीएनजी से दौड़ेंगी बसें

  •  
  • Publish Date - October 20, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) देश में पहली बार राजधानी दिल्ली में हाइड्रोजन-सीएनजी (एच-सीएनजी) से चलती हुई बसें दिखेंगी। इन बसों से किसी कम क्षमता वाले बीएस-6 इंजन जितना ही उत्सर्जन होगा।

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को ऐसी 50 बसों का परीक्षण आधिकारिक तौर पर शुरू हुआ।

इस बारे में प्रधान ने कहा कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के शोध-विकास केंद्र ने एच-सीएनजी प्रसंस्करण करने की एक सुगठित प्रौद्योगिकी विकसित की है। कंपनी के पास प्राकृतिक गैस से सीधे एच-सीएनजी निकालने की इस प्रक्रिया का पेटेंट है।

प्रधान ने कहा कि कम उत्सर्जन करने के साथ ही एच-सीएनजी बेहतर माइलेज भी देती है।

इंडियन ऑयल के बयान के मुताबिक एच-सीएनजी में संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) में 18 प्रतिशत हाइड्रोजन को मिलाया जाता है। इस तरह यह 70 प्रतिशत कम कार्बन मोनो ऑक्साइड उत्सर्जन करता है। वहीं बीएस-4 मानक वाले भारी वाहन सीएनजी इंजनों के मुकाबले 25 प्रतिशत कम उत्सर्जन करता है।

इसके अलावा यह ईंधन से मिलने वाले माइलेज को चार से पांच प्रतिशत भी बढ़ाता है।

प्रधान ने कहा कि एच-सीएनजी से राजधानी में 50 बीएस-4 सीएनजी बसों को चलाया जाएगा। स्वच्छ और भरोसेमंद ईंधन की आपूर्ति करना सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि देश को गैस-आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने के लिए चार लाख करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा रहा है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर