बायजू के स्वामित्व वाले आकाश का आईपीओ अगले साल लाने की तैयारी

बायजू के स्वामित्व वाले आकाश का आईपीओ अगले साल लाने की तैयारी

  •  
  • Publish Date - June 5, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - June 5, 2023 / 02:10 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जून (भाषा) शिक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायजू अगले साल के मध्य तक आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है।

कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। आकाश एजुकेशन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराती है।

बायजू ने एक बयान में कहा कि आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) की आय वित्त वर्ष 2023-24 में 4,000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान परिचालन लाभ 900 करोड़ रुपये रह सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”बायजू अपनी सहायक इकाई आकाश एजुकेशन सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) का आईपीओ अगले साल के मध्य में पेश करेगी।”

बाजयू के बोर्ड ने आईपीओ के लिए अपनी आधिकारिक मंजूरी दे दी है।

बायजू ने अप्रैल 2021 में लगभग 95 करोड़ अमेरिकी डॉलर या लगभग 7,100 करोड़ रुपये में एईएसएल का अधिग्रहण किया था।

अधिग्रहण के बाद आकाश की आय पिछले दो वर्षों में तीन गुना बढ़ी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय