कैट ने सीसीआई से अमेजन को फ्यूचर कूपंस के साथ सौदे की अनुमति वापस लेने को कहा

कैट ने सीसीआई से अमेजन को फ्यूचर कूपंस के साथ सौदे की अनुमति वापस लेने को कहा

  •  
  • Publish Date - November 10, 2021 / 10:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से अमेजन को दो साल पहले फ्यूचर कूपंस के साथ सौदे के लिए दी गई अनुमति को वापस लेने की अपील की है। कैट ने कहा है कि ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी ने नियामकीय मंजूरी हासिल करने के लिए गलत जानकारी दी थी।

इससे पहले फ्यूचर रिटेल लि. (एफआरएल) के स्वतंत्र निदेशकों ने रविवार को सीसीआई के चेयरमैन को इस बारे में पत्र लिखा था।

कैट ने भी सीसीआई को पत्र लिखकर फ्यूचर रिटेल के स्वतंत्र निदेशकों द्वारा किए गए दावे का उल्लेख किया है।

कैट ने कहा, ‘‘आयोग के 28 नवंबर, 2019 के आदेश के 16वें पैरा में कहा गया है कि यदि अधिग्रहण करने वाली कंपनी द्वारा दी गई कोई सूचना गलत पाई जाती है, तो यह अनुमति वापस ले ली जाएगी। ऐसे में हमारा मानना है कि आयोग के समक्ष अब इस अनुमति को वापस लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।’’

भाषा अजय प्रेम अजय Prem