हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 12:59 AM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 12:59 AM IST

दमिश्क, 13 दिसंबर (एपी) सीरिया में हुए एक हमले में अमेरिका के दो सैनिकों और एक आम नागरिक के मारे जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उनका देश जवाबी कार्रवाई करेगा।

अमेरिका ने इस हमले के लिए इस्लामिक स्टेट समूह को जिम्मेदार ठहराया है।

बाल्टीमोर में सेना-नौसेना फुटबॉल मैच के लिए रवाना होने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘यह आईएसआईएस का हमला है।’’

उन्होंने मारे गए तीन अमेरिकियों के परिजनों के प्रति संवेदना जतायी।

एपी नेत्रपाल अमित

अमित