अब घर बनाने का सपना होगा साकार, सरीया के बाद सीमेंट और ईंट-रेत के भाव हुए कम

अब घर बनाने का सपना होगा साकार, सरीया के बाद सीमेंट और ईंट-रेत के भाव हुए कम! Cement and Sand Price Falls After Decrease Diesel Prices

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नई दिल्लीः Cement and Sand Price Falls देश में तेजी से बढ़ती महंगाई से जनता हलाकान है, हालांकि पिछले लगभग दो महीने से पेट्रोल-डीजल के स्थिर दाम से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इसी बीच एक और राहत भरी खबर सामने आई है, जी हां अब आम जनता के सपनों का घर कम दाम पर बन सकेगा।     >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: ‘अगर आपको है ये समस्या तो कोरोना होने का चांस है कम’ रिसर्च में हुआ खुलासा

Cement and Sand Price Falls मिली जानकारी के अनुसार देश में सीमेंट और ईंट के दाम में कमी देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्यों डीजल के दाम घटने से ट्रांसपोर्टिंग सहित कच्चे माल के दाम में कमी हुई है, जिसके चलते सीमेंट के दाम में कमी आई है। आंकड़ों पर गौर करें तो अप्रैल में एक समय सीमेंट की 50 किलो की बोरी 450 रुपये तक पहुंच गई थी। अभी इसकी कीमत 400 रुपये प्रति बोरी के आसपास है। अंबुजा सीमेंट और अल्ट्राटेक सीमेंट की कीमत 385 रुपये जबकि एसीसी सीमेंट 370 रुपये बोरी है। बिड़ला उत्तम सीमेंट की एक बोरी पहले 400 रुपये में मिल रही थी, अब इसका भाव कम होकर 380 रुपये हो गया है। इसी तरह बिड़ला सम्राट  का भाव 440 रुपये से कम होकर 420 रुपये बोरी और एसीसी का भाव 450 रुपये से घटकर 440 रुपये बोरी हो गया है। नॉर्मल सीमेंट अभी 315 रुपये बोरी मिल रहा है।

Read More: ‘नहीं रहना पहले पापा के पास…मेरी मां के साथ करते हैं ऐसा…दूसरे पापा अच्छे हैं’ हाईकोर्ट में बच्चे ने कही ये बात

ईंट की कीमतों की बात करें तो अभी दिल्ली में इसके भाव में 1-2 हजार रुपये प्रति हजार यूनिट की गिरावट आई हुई है। दिल्ली-एनसीआर में ईंटों का कारोबार करने वाली कंपनी के अनुसार, दिल्ली में अभी एक नंबर की 1000 ईंटें 5500 रुपये में मिल रहे हैं। इसी तरह दो नंबर की हजार ईंटों का भाव 4500 रुपये और तीन नंबर की हजार ईंटों का भाव 3500 रुपये है। नरम अब्बल किस्म की हजार ईटों का भाव 5,200 रुपये हो गया है। वहीं यूपी ब्रिक्स 5,300 रुपये प्रति हजार यूनिट में और हरियाणा ब्रिक्स 5,500 रुपये प्रति हजार यूनिट की दर से उपलब्ध है। महीने भर पहले इनके भाव कम से कम 6000 रुपये के पार थे। भवन निर्माण सामग्रियां बेचने वाली कंपनी यूपीब्रिक्स के अनुसार, अभी टाइल्स के भाव कम होकर 5,200 रुपये प्रति हजार यूनिट हो गए हैं। इसी तरह यमुना रेत 30 रुपये स्क्वेयर फीट और व्हाइट डस्ट एक नंबर 42 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट में मिल रहा है।

Read More: खतरे के निशान से 10 मीटर ऊपर बह रही चंबल-पार्वती नदी, वायुसेना ने 10 गांव के 2500 लोगों का किया रेस्क्यू, अभी भी फंसे हैं 29 गांव के लोग

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक