केंद्र ने पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुकाया, राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी किए

केंद्र ने पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुकाया, राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी किए

  •  
  • Publish Date - May 31, 2022 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि केंद्र ने राज्यों को 86,912 करोड़ रुपये जारी करके अब तक का पूरा जीएसटी क्षतिपूर्ति बकाया चुका दिया है।

इसमें से 25,000 करोड़ रुपये जीएसटी क्षतिपूर्ति कोष से जारी किए गए हैं और बाकी 61,912 करोड़ रुपये केंद्र अपने खुद के संसाधनों से जारी कर रहा है।

जारी किए गए कुल क्षतिपूर्ति में 17,973 करोड़ रुपये अप्रैल और मई का बकाया था। फरवरी और मार्च का बकाया 21,322 करोड़ रुपये था और जनवरी 2022 तक बकाया क्षतिपूर्ति की राशि 47,617 करोड़ रुपये थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत सरकार ने 86,912 करोड़ रुपये की राशि जारी करके 31 मई 2022 तक राज्यों को देय जीएसटी क्षतिपूर्ति की पूरी राशि दे दी है। यह फैसला राज्यों को उनके संसाधनों के प्रबंधन में मदद करने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए लिया गया कि वित्त वर्ष के दौरान उनके कार्यक्रम, खासतौर से पूंजीगत व्यय सफलतापूर्वक जारी रहें।’’

देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को एक जुलाई 2017 से लागू किया गया था और राज्यों को जीएसटी के कार्यान्वयन के कारण होने वाले किसी भी राजस्व के नुकसान के लिए पांच साल की अवधि के लिए क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया गया था।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण