छत्तीसगढ़ के लिए 4,800 करोड़ रुपये की खाद्य सब्सिडी जारी करेगी केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी खाद्यमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात

छत्तीसगढ़ के लिए 4,800 करोड़ रुपये की खाद्य सब्सिडी जारी करेगी केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी खाद्यमंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - February 26, 2021 / 04:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) केंद्र ने शुक्रवार को कहा कि वह जल्द ही छत्तीसगढ़ के लिए खाद्य सब्सिडी के रूप में 4,800 करोड़ रुपये जारी करेगा। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता मामलों, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, रेलवे और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को एक बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को यह जानकारी दी।

read more: बीएन गोल्ड कंपनी की संपत्ति कुर्क करेगी प्रशासन, 7 डायरेक्टरों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

केंद्र ने केन्द्रीय पूल के लिए छत्तीसगढ़ से खरीदे जाने वाले चावल की सीमा 24 लाख टन रखी है, जो पिछले वर्ष के बराबर ही है। बयान में कहा गया, ‘राज्य को खाद्य सब्सिडी की स्वीकार्य राशि जारी करने के संबंध में, राज्य सरकार से प्राप्त दावों पर कार्रवाई की गई है और जल्द ही लगभग 4,800 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।’

read more: बारातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत, 40 घायल