कोलकाता, 24 मई (भाषा) सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (इंडिया) लिमिटेड ने शुक्रवार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत घटकर 78.4 करोड़ रुपये रहा।
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 114.59 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी संचयी परिचालन आय लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 1,060 करोड़ रुपये रही।
वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान संचयी शुद्ध लाभ 325 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 376 करोड़ रुपये था।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स के चेयरमैन सज्जन भजंका ने कहा कि कंपनी ने ऐसे समय में अच्छे नतीजे दिए हैं, जब तेज प्रतिस्पर्धा के कारण आय में कमी आई है और लकड़ी की लागत बढ़ने के कारण मार्जिन पर दबाव है।
उन्होंने आने वाले वर्ष में आय में अच्छी वृद्धि की उम्मीद जताई।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण