बदल गए बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम, खाते में इतने रुपये नहीं हुए तो लगेगा जुर्माना
आरबीआई ने खाते में मिनिमम बैलेंस के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसमें अलग अलग बैंको ने अपने हिसाब से ग्राहको को खाते में कम से कम बैलेंस की राशी के लिए गाइड लाइन जारी करी है।
Minimum Balance Rules: आरबीआई ने खाते में मिनिमम बैलेंस के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसमें अलग अलग बैंको ने अपने हिसाब से ग्राहको को खाते में कम से कम बैलेंस की राशी के लिए गाइड लाइन जारी करी है। आपको बता दें कि जितने पैसे आपके अकाउंट में होते है। उस पर बैंक आपको ब्याज भी देते है। जिसका बड़े अमाउंट होने पर लाभ बढ़ जाता है। बैंक आपको कई सारी सुविधाओं के साथ कई सारे नियमो में भी बांध के रखते है। जिनमे एक नियम मिनिमम बैलेंस मेंटेनेंस का है। यदि आप इसका खयाल नही रखते तो आपको पेनैलिटी के तौर पर पैसे देने होते है।
हम आपको यहा सिर्फ दो बैंको के बारे में बतानें वाले जिसमें अधिकतर लोगो का खाता होता है। जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है इन बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग मिनिमम बैलेंस राशि तय की है। जिसे आप जानकर पेनालिटी से बच सकते हैं।
Read More: कभी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं तेजस्वी यादव! BJP नेता ने किया बड़ा दावा
एबीआई में रखना होगा मिनिमम इतने रुपये
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने खातों में एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस का रूल तय कर रखा है। अगर आपका खाता शहरी क्षेत्र की ब्रांच में तो आपको अपने खाते में कम से कम 1,000 रुपये रखना जरूरी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के खाताधारकों के लिए मिनिमम बैलेंस की राशि है 1,000 रुपये आवश्यक है। वहीं बात करें अगर मेट्रो सिटी की तो यह राशि 3,000 रुपये तय की गई हैं।
आईसीआईसीआई बैंक खाते में इतने होने चाहिए मिनिमम रुपये
आईसीआईसीआई बैंक ने भी एरिया के हिसाब से मिनिमम बैलेंस की राशि तय कर रखी हैं। अगर आपको खाता शहरी या मेट्रो सिटी में हैं तो आपको कम से कम 10,000 रुपये का बैलेंस मेंटेन करना जरूरी है। वहीं सेमी अर्बन में यह राशि 5,000 और ग्रामीण इलाकों में यह राशि कम से कम 2,500 रुपये होनी चाहिए। ऐसे न होने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता हैं। यदि आप एचडीएफसी या फिर अन्य बैंक के कस्टमर हैं तो आप सीधे बैंक का नाम लिख कर मिनमम बैलेंस पता कर सकते है। पता करने के लिए टाइप करें व्हाट इज दी मिनिमम बैलेंस फॉर…. आगे अपने बैंक नाम लिख दें।
Read More:पत्नी और बेटी के साथ घूमने निकला था व्यक्ति, रास्ते में दबंगों ने की ऐसी हरकत

Facebook



