7th Pay Commission Latest News: राज्य के इन सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हुआ 53 प्रतिशत.. जुलाई महीने से मिलेगा लाभ!.. केंद्र के समानांतर हुआ DA
नवा रायपुर स्थित निगम मुख्यालय में संचालक मंडल की 95वीं बैठक में वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के विषय पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करते हुए निगम के पांच दिवंगत सेवायुक्तों के आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
Dearness allowance of government employees reached 53 percent || Image- IBC24 News File
- नागरिक आपूर्ति निगम कर्मचारियों का डीए 53% हुआ,
- केंद्र के समानांतर डीए बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा,
- पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति,
Dearness allowance of government employees reached 53 percent: रायपुर: बीते काफी समय से डीए यानी महंगाई भत्ते में इजाफे की प्रतीक्षा कर रहे छत्तीसगढ़ सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के इम्प्लायज का इंतज़ार ख़त्म हो गया है। सरकार की तरफ से उन्हें महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की सौगात मिल गई है। उन्हें भी अब केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह ही 53 प्रतिशत महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा।
दरअसल पिछले दिनों नागरिक आपूर्ति निगम के संचालक मंडल की मीटिंग में इसका निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बैठक में पांच दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुंकपा नियुक्ति दिए जाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई है। इन दोनों निर्णयों से नागरिक आपूर्ति निगम के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।
Dearness allowance of government employees reached 53 percent: बता दें कि, केंद्र की मोदी सरकार अपने केंद्रीय कमचारियों का डीए अब 53 प्रतिशत तक कर दिया है। छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने भी केंद्र सरकार के अनुरूप करमकहरी हित में निर्णय लेते हुए राज्य के कर्मचारियों का डीए 53 प्रतिशत कर दिया है। ऐसे में छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था और लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। कॉरपोरेशन ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए अब उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। अब छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों को भी अब 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा।
नवा रायपुर स्थित निगम मुख्यालय में संचालक मंडल की 95वीं बैठक में वर्षों से लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के विषय पर संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करते हुए निगम के पांच दिवंगत सेवायुक्तों के आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का निर्णय लिया गया। यह निर्णय संबंधित परिवारों के लिए न केवल राहत का माध्यम बनेगा, बल्कि उनके जीवन को स्थायित्व देने वाला भी सिद्ध होगा।

Facebook



