चीन ने ईवी, बैटरी सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ में भारत की शिकायत की

चीन ने ईवी, बैटरी सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ में भारत की शिकायत की

चीन ने ईवी, बैटरी सब्सिडी पर डब्ल्यूटीओ में भारत की शिकायत की
Modified Date: October 15, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: October 15, 2025 5:27 pm IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) चीन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और बैटरी पर दी जा रही सब्सिडी को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में शिकायत दर्ज कराई है।

वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि मंत्रालय डब्ल्यूटीओ के समक्ष चीन द्वारा रखी गई विस्तृत प्रस्तुतियों का अध्ययन करेगा।

एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि चीन ने इसी तरह की याचिकाएं तुर्किये, कनाडा और यूरोपीय संघ के खिलाफ भी दायर की हैं।

 ⁠

अधिकारी ने कहा, ‘‘चीन ने भारत के साथ परामर्श की मांग की है।’’

डब्ल्यूटीओ के नियमों के तहत परामर्श की मांग किसी भी विवाद की समाधान प्रक्रिया का पहला चरण है।

यदि परामर्श से समाधान नहीं निकलता है, तो डब्ल्यूटीओ एक पैनल बनाकर मामले पर फैसला करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकता है।

चीन भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। पिछले वित्त वर्ष में भारत का चीन को निर्यात 14.5 प्रतिशत घटकर 14.25 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 11.52 प्रतिशत बढ़कर 113.45 अरब डॉलर हो गया।

भारत का चीन के साथ व्यापार घाटा 2024-25 में बढ़कर 99.2 अरब डॉलर तक पहुंच गया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में