चोलामंडलम फाइनेंशियल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 1,159.56 करोड़ रुपये पर
चोलामंडलम फाइनेंशियल का जून तिमाही में शुद्ध लाभ 1,159.56 करोड़ रुपये पर
चेन्नई, नौ अगस्त (भाषा) चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,159.56 करोड़ रुपये हो गया है।
विविध क्षेत्रों में कार्यरत समूह मुरुगप्पा समूह की इकाई ने पिछले साल की इसी तिमाही के दौरान 791.78 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दर्ज किया था।
चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले पूरे वित्त वर्ष के लिए एकीकृत शुद्ध मुनाफा 3,850.56 करोड़ रुपये रहा।
जून तिमाही में एकीकृत कुल आय बढ़कर 7,677.43 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 5,714.59 करोड़ रुपये थी।
पिछले पूरे वित्त वर्ष (2023-24) में एकीकृत कुल आमदनी 26,086.76 करोड़ रुपये थी।
संयुक्त उद्यम कंपनी चोलामंडलम एमएस रिस्क सर्विसेज लिमिटेड में चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स की लगभग 49.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। कंपनी ने जून तिमाही में कुल 16.29 करोड़ रुपये की आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 15.28 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश अनुराग अजय
अजय

Facebook



