वीआईएल, बजाज फाइनेंस ने की साझेदारी, प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा किस्तों पर स्मार्टफोन

वीआईएल, बजाज फाइनेंस ने की साझेदारी, प्रीपेड प्लान के साथ मिलेगा किस्तों पर स्मार्टफोन

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) वोडाफोन आइडिया और बजाज फाइनेंस ने साझेदारी की है, जिसके तहत आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) के साथ स्मार्टफोन और छह महीने तथा एक साल का प्रीपेड प्लान एक साथ दिया जाएगा।

एक बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत ईएमआई की गणना स्मार्टफोन की कीमत और छह महीने तथा एक साल की कुल बिल राशि के आधार पर की जाएगी। इसके बाद पूरी राशि छह से 12 मासिक किस्तों में बांटा जाएगा।

बयान में कहा गया कि अगर कोई ग्राहक छह महीने के लिए वीआईएल के 1,197 रुपये के प्रीपेड प्लान को चुनता है तो उसे ईएमआई में 200 रुपये देने होंगे, जबकि खुले बाजार से रिचार्ज करने पर यह राशि 249 रुपये होती।

इस तरह एक साल का रिचार्ज कराने पर ग्राहकों को 2,399 रुपये के प्लान के लिए हर महीने 200 रुपये देने होंगे, जबकि खुले बाजार में रिचार्ज में रिचार्ज करने पर 299 रुपये देने पड़ते है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय