अटल जयंतीः मुख्य सचिव ने पूरे राज्य में जिला स्तर पर कार्यक्रमों के आदेश दिए

अटल जयंतीः मुख्य सचिव ने पूरे राज्य में जिला स्तर पर कार्यक्रमों के आदेश दिए

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 12:54 AM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 12:54 AM IST

लखनऊ, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव एसपी गोयल ने सभी विभागों, मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को पूरे राज्य में विद्यार्थी प्रतियोगिताओं और जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

गोयल ने यह निर्देश भी दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में लखनऊ में लोक भवन में एक मुख्य राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण सभी जिलों में किया जाएगा।

जिला स्तर के कार्यक्रम जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किए जाएंगे जिसमें प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मानित किया जाएगा।

इसके अलावा, मुख्य सचिव ने 25 दिसंबर को सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाने का भी आदेश दिया है।

भाषा

राजेंद्र रवि कांत