सिप्ला भारत में वजन प्रबंधन क्षेत्र में उतरने की तैयारी में

सिप्ला भारत में वजन प्रबंधन क्षेत्र में उतरने की तैयारी में

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 02:13 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 02:13 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी सिप्ला भारत में वजन प्रबंधन क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और वैश्विक मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उमंग वोहरा ने यह जानकारी दी।

उन्होंने सिप्ला की 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (सीएनएस) चिकित्सा क्षेत्र में भी अपनी उपस्थिति मजबूत कर रही है।

वोहरा ने कहा, ‘‘हमारे प्रयास मरीजों की जरूरतों को समझने और विशिष्ट लक्षणों के लिए अलग-अलग उपचार देने पर केंद्रित हैं… मोटापा सिप्ला के लिए एक प्राथमिकता वाला क्षेत्र बनकर उभर रहा है। एक स्पष्ट रणनीतिक इरादे के साथ, हम भारत में वजन प्रबंधन क्षेत्र में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं, जिसका मकसद मोटापे के कम करने के समाधानों की बढ़ती मांग को पूरा करना है।’’

कई घरेलू दवा कंपनियां मोटापे और मधुमेह प्रबंधन के बढ़ते बाजार का लाभ उठाने के लिए वजन घटाने वाली दवाएं विकसित कर रही हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय