सिप्ला का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,353.37 करोड़ रुपये

सिप्ला का जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,353.37 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 02:06 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) प्रमुख दवा कंपनी सिप्ला लिमिटेड का जुलाई-सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 3.7 प्रतिशत बढ़कर 1,353.37 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का पिछले वर्ष इसी तिमाही में मुनाफा 1,305.01 करोड़ रुपये रहा था।

सिप्ला लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 7,589.44 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी अवधि में 7,051.02 करोड़ रुपये थी।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कुल व्यय सालाना आधार पर 5,452.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,004.86 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी सूचना के अनुसार, औषधि खंड से राजस्व 7,291.43 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल इसी अवधि में 6,775.56 करोड़ रुपये था। नये उद्यमों ने 350.68 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया जबकि पिछले वर्ष में यह इसी तिमाही में 319.6 करोड़ रुपये था।

भाषा निहारिका

निहारिका