कोयला आधारित घरेलू बिजली उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में 8.8 प्रतिशत बढ़ा |

कोयला आधारित घरेलू बिजली उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में 8.8 प्रतिशत बढ़ा

कोयला आधारित घरेलू बिजली उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में 8.8 प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  November 29, 2023 / 09:14 PM IST, Published Date : November 29, 2023/9:14 pm IST

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कोयला-आधारित घरेलू बिजली उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में सालाना आधार पर 8.8 प्रतिशत बढ़कर 686.7 अरब यूनिट (बीयू) हो गया। कोयला मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कोयला आधारित घरेलू बिजली उत्पादन 630.7 अरब यूनिट रहा था।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में घरेलू और आयातित कोयला दोनों पर आधारित बिजली उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 11.16 प्रतिशत बढ़ गया।

कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह वृद्धि तापमान में अभूतपूर्व वृद्धि, देश के उत्तरी क्षेत्र में मानसून में देरी के साथ-साथ कोविड-19 के बाद वाणिज्यिक गतिविधियों के पूरी तरह बहाल होने के कारण हुई है।

बिजली मांग बढ़ने के बावजूद उत्पादन संयंत्र में मिलावट के लिए कोयले का आयात अक्टूबर, 2023 में 46.57 प्रतिशत घटकर 1.35 करोड़ टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2.54 करोड़ टन था।

सरकार कोयला उत्पादन को बढ़ाने की कोशिश में लगी हुई है। उसका लक्ष्य कोयले की उपलब्धता बढ़ाने के साथ आयातित कोयले पर निर्भरता को कम करना है।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)