कोल इंडिया ने खदानों के डिजिटलीकरण के लिए एक्सेंचर सॉल्युशंस को सलाहकार बनाया

कोल इंडिया ने खदानों के डिजिटलीकरण के लिए एक्सेंचर सॉल्युशंस को सलाहकार बनाया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने मंगलवार को कहा कि अपने सात चुनिंदा ओपनकास्ट ब्लॉक में खनन प्रक्रिया के डिजिटलीकरण के लिए एक्सेंचर सॉल्यूशंस को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।

सीआईएल ने कहा कि अपनी तरह की इस अनोखी पहल के तहत एक्सेंचर सॉल्युशंस डिजिटलीकरण और प्रक्रिया उत्कृष्टता के कार्यान्वयन में मदद करेगी।

कंपनी ने कहा कि इस पहल से पहचानी गई खानों से 10 करोड़ टन कोयले के उत्पादन में बढ़ोतरी की उम्मीद भी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय