कोल इंडिया के चेयरमैन ने प्रदूषण रहित कोयला लदान परियोजना की आधारशिला रखी

कोल इंडिया के चेयरमैन ने प्रदूषण रहित कोयला लदान परियोजना की आधारशिला रखी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2021 / 10:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने प्रदूषण रहित कोयला लदान की सुविधा वाली 285.05 करोड़ रुपये की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी (एफएमसी) परियोजना- लजकुरा साइलो की आधारशिला रखी।

कोयला मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि इस परियोजना की मदद से महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की प्रेषण क्षमता प्रतिवर्ष 1.5 करोड़ टन बढ़ जाएगी।

बयान में आगे कहा गया कि टिकाऊ खनन के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए एमसीएल कुल 3,600 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय से प्रदूषण मुक्त अत्याधुनिक रेक लोडिंग सिस्टम बनाने के लिए नौ एफएमसी परियोजनाओं को लागू कर रही है।

इन सभी नौ परियोजनाओं से प्रेषण क्षमता प्रति वर्ष 12.6 करोड़ टन बढ़ जाएगी। इनके 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।

बयान में मुताबिक एमसीएल में बुधवार को एक इनोवेटिव रिमोटली पायलटेड एयरक्राफ्ट सिस्टम (आरपीएएस) का उद्घाटन भी किया गया। इससे खदानों में ड्रोन के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा।

भाषा

पाण्डेय महाबीर

महाबीर