कोल इंडिया ने 5,900 करोड़ रुपये मूल्य के भारी मशीनरी अनुबंध को अंतिम रूप दिया

कोल इंडिया ने 5,900 करोड़ रुपये मूल्य के भारी मशीनरी अनुबंध को अंतिम रूप दिया

कोल इंडिया ने 5,900 करोड़ रुपये मूल्य के भारी मशीनरी अनुबंध को अंतिम रूप दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: September 23, 2020 2:56 pm IST

कोलकाता, 23 सितंबर (भाषा) कोल इंडिया लि. के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि कंपनी ने उत्पादन बढ़ाने को लेकर चट्टानों, मिट्₨टी और भारी सामानों को हटाने वाले क्रेन समेत अन्य भारी उपकरणों के लिये 5,900 करोड़ रुपये मूल्य के अनुबंध को अंतिम रूप दे दिया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की खनन कंपनी चालू वित्त वर्ष में 10,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना बना रही है। इससे पहले, कंपनी ने कहा था कि वह उत्पादन बढ़ाने को लेकर करीब 7,000 करोड़ रुपये भारी उपकरणों पर खर्च करने पर विचार कर रही है।

अग्रवाल ने शेयरधारकों की सालाना बैठक में कहा, ‘‘कोयला उत्पादन बढ़ाने…के लिये 5,900 करोड़ रुपये मूल्य की भारी मशीनों के आर्डर को अंतिम रूप दिया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि के लिये खुले खान और भूमिगत खदानों के लिये खान विकास और परिचालक (एमडीओ) दस्तावेज को भी शेयरधारकों से राय लेकर अंतिम रूप दिया गया है। इस बारे में निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।

बीस से पच्चीस साल की अनुबंध अवधि के साथ चार निविदाएं जारी की गई हैं। इनमें से तीन सेंट्रल कोलफील्ड्स के लिये एक महानदी कोलफील्ड्स के लिये है।

अग्रवाल ने कहा कि जल्दी ही 10 और खदानों के लिये निविदा जारी की जायेंगी। इसके अलावा छोड़े गये खदानों से उत्पादन बढ़ाने को लेकर अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग पर भी विचार किया जा रहा है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में