अप्रैल-दिसंबर में कोल इंडिया की गैर-विनियमित क्षेत्र को आपूर्ति 31 प्रतिशत बढ़ी

अप्रैल-दिसंबर में कोल इंडिया की गैर-विनियमित क्षेत्र को आपूर्ति 31 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - January 2, 2024 / 06:27 PM IST,
    Updated On - January 2, 2024 / 06:27 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि में गैर-विनियमित क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 31 प्रतिशत बढ़कर 9.8 करोड़ टन हो गई। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सीआईएल ने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में गैर-विनियमित क्षेत्र को 7.5 करोड़ टन कोयला आपूर्ति की थी।

कोल इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘बिजली क्षेत्र को आपूर्ति अनुमानित प्रतिबद्धता से अधिक रही है। इसके साथ कंपनी ने गैर-विनियमित क्षेत्र के उपभोक्ताओं को दिसंबर तक 9.8 करोड़ टन की आपूर्ति की, जो अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है।’’

उत्पादन बढ़ने और आपूर्ति के अधिकतम स्तर पर पहुंचने से अप्रैल-दिसंबर, 2023 में कोल इंडिया की बिजली संयंत्रों को कोयला आपूर्ति बढ़कर 45.4 करोड़ टन हो गयी। यह इस अवधि के लिए प्रतिबद्ध मात्रा 44.6 करोड़ टन से 90 लाख टन अधिक है।

कोल इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 के पहले नौ महीनों में 53.2 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया जो सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।

घरेलू कोयले पर आधारित बिजली संयंत्रों में कोयले का स्टॉक दिसंबर के अंत में बढ़कर 3.2 करोड़ टन हो गया जो एक साल पहले की तुलना में 5.6 प्रतिशत अधिक है।

घरेलू कोयला उत्पादन में कोल इंडिया लिमिटेड की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय