अप्रैल-अगस्त में कैप्टिव, वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा
अप्रैल-अगस्त में कैप्टिव, वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 12 प्रतिशत बढ़ा
नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) चालू वित्त वर्ष के पहले पांच माह (अप्रैल-अगस्त) के दौरान देश भर में कैप्टिव (खुद के इस्तेमाल वाली) और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 11.88 प्रतिशत बढ़कर 739.2 लाख टन हो गया।
पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 660.7 लाख टन था।
इस्पात या बिजली क्षेत्र की कंपनियां अपने उपयोग के लिए कैप्टिव खदानें रखती हैं। दूसरी ओर वाणिज्यिक खदानें अपना उत्पादन का खुले बाजार में बेचती हैं।
कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2025-26 में अगस्त तक के संचयी आंकड़े सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्शाते हैं, जिसमें उत्पादन 11.88 प्रतिशत और आपूर्ति 9.12 प्रतिशत बढ़ी है।”
बयान के मुताबिक, बढ़ा हुआ उत्पादन क्षेत्र में उच्च परिचालन दक्षता और खनन क्षमता के अधिक प्रभावी उपयोग को दर्शाता है।
अगस्त में कैप्टिव और वाणिज्यिक खदानों से कोयला उत्पादन 144.3 लाख टन दर्ज रहा। इस दौरान कोयला आपूर्ति बढ़कर 150.7 लाख टन हो गई।
सरकार ने इस क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय रणनीतिक नीतिगत उपायों, कठोर निगरानी और हितधारकों को मिले समर्थन को दिया।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



