अब कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बिकेगी 15 रुपये में

अब कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी बिकेगी 15 रुपये में

  •  
  • Publish Date - July 20, 2018 / 11:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई। अब आपकी प्यास बुझाने वाले ड्रिंक से आपको पैसों की भी बरसात होगी। दरअसल महाराष्ट्र में जैसे ही प्लास्टिक विरोध का निर्णय लिया गया सभी बड़े ब्रांड अपनी बोतलों को बेचने का प्लान करने लगे हैं। पेप्सी, कोका कोला और बिस्लरी जैसी टॉप कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियां अब अपनी प्लास्टिक की बोतलों को ग्राहक से खरीद लेंगी। कंपनियों ने अपनी प्लास्टिक की बोतलों पर बायबैक वैल्यू भी लिखना शुरू कर दिया है।बता दें कि महाराष्ट्र में बिकने वाली कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलों को लेकर कंपनियों ने खुद यह फैसला लिया है। 

ये भी पढ़े –अमित शाह के लिए बंगले की तलाश पूरी, B-12 बंगला अलाट, तीन राज्यों के चुनाव पर फोकस

ज्ञात हो की सरकार ने कंपनियों को बोतलों की बायबैक वैल्यू तय करने को लेकर अपनी ओर से छूट दी है लेकिन ज्यादातर कंपनियों ने एक बोतल की कीमत 15 रुपये तक तय की है। इस बारे में बिस्लरी के चेयरमैन रमेश चौहान ने कहा, ‘प्लास्टिक को रीसाइकिल करने की व्यवस्था पहले से ही है। अब हमें जरूरत इस बात की है कि इसे ज्यादा प्रभावी और संबंधित पक्षों के लिए लाभदायी बनाने की है। पेप्सी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने अब अपनी प्लास्टिक बोतलों की रीसाइकल वैल्यू 15 रुपये तय की है।

 

वेब डेस्क IBC24