कंपनियों ने इस साल अगस्त में जुटाये 1.1 लाख करोड़ रुपये, जुलाई के मुकाबले 64 प्रतिशत अधिक

कंपनियों ने इस साल अगस्त में जुटाये 1.1 लाख करोड़ रुपये, जुलाई के मुकाबले 64 प्रतिशत अधिक

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 02:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) कंपनियों ने अगस्त महीने में पूंजी बाजार से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाये। यह इससे पूर्व माह के मुकाबले 64 प्रतिशत अधिक है। कंपनियों के लिये व्यापार जरूरतों के वित्त पोषण के लिये ऋण प्रतिभूतियों का निजी नियोजन सर्वाधिक पसंदीदा मार्ग के रूप में उभरा है।

मुख्य रूप से कोष व्यापार विस्तार योजना, कर्ज लौटाने और कार्यशील पूंजी जरूरतों के लिये जुटाये गये।

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार कंपनियों ने इक्विटी और ऋण प्रतिभूतियां जारी कर इस साल अगस्त में 1.1 लाख करोड़ रुपये जुटाये जो जुलाई 66,915 करोड़ रुपये था।

कुल 1.1 लाख करोड़ रुपये में से 58,419 करोड़ रुपये ऋण प्रतिभूतियों के निजी नियोजन के जरिये जुटाये गये। जबकि 45,471 करोड़ रुपये इक्विटी के निजी नियोजन से जुटाये गये। इसमें पात्र संस्थागत नियोजन और तरजीही आबंटन शामिल हैं।

आंकड़ों के अनुसार कुल 42,725 करोड़ रुपये पात्र संस्थागत नियोजन और 2,746 करोड़ रुपये तरजीही आधार पर शेयर जारी कर जुटाये गये।

इसके विपरीत कंपनियों ने जुलाई में निजी नियोजन अधार पर 2,882 करोड़ रुपये जुटाये थे।

सार्वजनिक निर्गम के तहत अगस्त में राइट इश्यू के जरिये 6,096 करोड़ रुपये जुटाये गये।

भाषा

रमण मनोहर

मनोहर