मजबूत वैश्विक संकेतों और आपूर्ति की चिंताओं से तांबा वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत वैश्विक संकेतों और आपूर्ति की चिंताओं से तांबा वायदा कीमतों में तेजी

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 07:06 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 07:06 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) निरंतर आपूर्ति की चिंताओं के बीच वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा की कीमत एक प्रतिशत से भी अधिक की तेजी के साथ 1,306.45 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

एमसीएक्स में ताांबा के जनवरी माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 19.35 रुपये अथवा 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,306.45 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 13,926 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार, ताांबा के फरवरी माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 20.90 रुपये अथवा 1.6 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,324.60 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 4,771 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मजबूत वैश्विक रुख के कारण मुख्यत: वायदा कारोबार में तांबा कीमतों में तेजी आई।

भाषा राजेश राजेश

राजेश