मजूत वैश्विक मांग के बीच तांबा में तीन दिनों से जारी गिरावट का दौर थमा

Ads

मजूत वैश्विक मांग के बीच तांबा में तीन दिनों से जारी गिरावट का दौर थमा

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 06:38 PM IST

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच तांबा वायदा कीमतों में तीन सत्रों से जारी गिरावट पर रोक लग गया। वायदा कारोबार में बुधवार को तांबे की कीमत 3.45 रुपये की तेजी के साथ 1,006.30 रुपये प्रति किग्रा हो गई।

एमसीएक्स में ताांबा के दिसंबर माह में डिलीवरी वाले तांबा अनुबंध की कीमत 3.45 रुपये की तेजी के साथ 1,006.30 रुपये प्रति किग्रा रह गई जो मंगलवार को 1,002.85 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तांबा की कीमतों में तेजी आई।

एक विशेषज्ञ ने कहा, ‘‘इस सप्ताह के अंत में जारी होने वाले प्रमुख अमेरिकी आंकड़ों से पहले व्यापारियों के सतर्क रहने की संभावना है, जिससे औद्योगिक धातुओं को और अधिक प्रोत्साहन मिल सकता है।’’

भाषा राजेश राजेश

राजेश