कोर एनर्जी सिस्टम्स ने निवेशकों से 200 करोड़ रुपये जुटाए

कोर एनर्जी सिस्टम्स ने निवेशकों से 200 करोड़ रुपये जुटाए

  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 05:45 PM IST

मुंबई, छह अगस्त (भाषा) इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण कार्यों से जुड़ी कंपनी कोर एनर्जी सिस्टम्स ने निवेशकों के समूह से 200 करोड़ रुपये जुटाने की बुधवार को घोषणा की।

परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी ने बयान में कहा कि उसने निवेशकों के समूह से 200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी इस राशि का उपयोग बुनियादी ढांचे और विनिर्माण के विस्तार तथा बड़े पैमाने पर परमाणु परियोजनाओं को पूरा करने के साथ अपनी क्षमता को मजबूत करने के लिए करेगी।

यह राशि भारत के लघु मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) और भारत मॉड्यूलर रिएक्टर (बीएमआर) कार्यक्रमों के समर्थन के प्रयासों को भी मजबूत करेगी।

बयान में कहा गया कि पंकज प्रसून और आशीष कचोलिया ने भारत के दीर्घकालिक राष्ट्रीय लक्ष्यों से जुड़े रणनीतिक निवेशकों के एक समूह के साथ मिलकर मौजूदा दौर के तहत कंपनी में 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक नागेश बसारकर ने कहा, ‘‘ यह निवेश भारत के असैन्य परमाणु भविष्य को आकार देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करता है।’’

बयान में कहा गया कि देश की परमाणु ऊर्जा उत्पादन क्षमता को वर्तमान 8.88 गीगावाट से बढ़ाकर 100 गीगावाट करने की महत्वाकांक्षी लक्ष्य को देखते हुए, कंपनी इस क्षेत्र में उपयोग की जाने वाली स्वदेशी सामग्री विकसित करने और आपूर्ति श्रृंखला को बढ़ाने के लिए वैश्विक गठजोड़ को बढ़ावा देने की अच्छी स्थिति में है।

इसमें कहा गया कि कोर अत्याधुनिक रक्षा उप-प्रणालियों के उत्पादन को भी बढ़ाएगा, वैश्विक साझेदारियों के माध्यम से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का स्थानीयकरण करेगा और भारत के रणनीतिक क्षेत्रों के लिए उच्च-भरोसे वाले समाधान प्रदान करेगा।

भाषा रमण निहारिका

निहारिका