ढांचागत परियोजनाओं की लागत दिसंबर तक 5.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Ads

ढांचागत परियोजनाओं की लागत दिसंबर तक 5.42 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 07:58 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 07:58 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) दिसंबर महीने तक 150 करोड़ रुपये या उससे अधिक लागत वाली कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 5.42 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिसंबर 2025 के लिए जारी मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

‘केंद्रीय क्षेत्र की ढांचागत परियोजनाओं पर त्वरित रिपोर्ट’ के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये या उससे अधिक लागत वाली 1,392 परियोजनाओं की संशोधित लागत 35,10,920 करोड़ रुपये रही जबकि उनकी मूल लागत 29,68,248 करोड़ रुपये थी।

हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि कितनी परियोजनाओं की लागत में वृद्धि हुई है।

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि दिसंबर 2025 तक केंद्रीय मंत्रालयों और उनके संबंधित विभागों से जुड़ी 1,392 मौजूदा परियोजनाओं की संशोधित लागत ‘पैमाना’ पोर्टल पर 35.10 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है।

इन परियोजनाओं पर दिसंबर महीने तक कुल 19.01 लाख करोड़ रुपये खर्च हुआ था जो संशोधित लागत का लगभग 54 प्रतिशत है।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम

प्रेम

ताजा खबर