कोविड-19 : दवाओं की मांग में उछाल के चलते इंदौर सेज से 24.5 प्रतिशत बढ़ा निर्यात

कोविड-19 : दवाओं की मांग में उछाल के चलते इंदौर सेज से 24.5 प्रतिशत बढ़ा निर्यात

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 10:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ अप्रैल (भाषा) कोविड-19 के प्रकोप के बीच खासकर दवाओं की अंतरराष्ट्रीय मांग में इजाफे के कारण वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान इंदौर के विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) से निर्यात में करीब 24.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई और यह लगभग 11,944 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वित्तीय वर्ष 2019-20 में इस बहुउत्पादीय सेज से करीब 9,600 करोड़ रुपये का निर्यात किया गया था।केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक आला अधिकारी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि 31 मार्च को समाप्त वित्तीय वर्ष में इंदौर सेज से हुए निर्यात में करीब 60 फीसद भागीदारी दवाओं की रही।

उसने कहा, ‘कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के दौरान भी इंदौर सेज की फार्मा इकाइयों में लगातार उत्पादन जारी रहा क्योंकि प्रशासन ने इन्हें अत्यावश्यक सेवाओं की श्रेणी में रखा था।’

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इंदौर सेज में फार्मा, पैकेजिंग सामग्री, इंजीनियरिंग, वस्त्र निर्माण और खाद्य प्रसंस्करण समेत अलग-अलग क्षेत्रों के 67 संयंत्र चल रहे हैं। इनमें से 20 इकाइयां अकेले फार्मा क्षेत्र की हैं।

यह सेज हालांकि पड़ोसी धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित है लेकिन 1,100 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फैली इस जगह को आधिकारिक तौर पर ‘इंदौर सेज’ के नाम से ही जाना जाता है।

भाषा हर्ष अर्पणा मनोहर

मनोहर