नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के लिए ऋण और नकदी प्रवाह मंच क्रेडफ्लो को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से नई गैर-जमा लेने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) का लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
क्रेडफ्लो ने एक बयान में कहा कि एनबीएफसी अपनी समूह इकाई ‘कैशपॉजिटिव फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड’ के माध्यम से ‘कैशफ्लोट’ ब्रांड नाम से काम करती है।
कंपनी ने बताया कि यह मंच पहले से ही चालू है और ऋण वितरित कर रहा है, साथ ही यह भी कहा कि क्रेडफ्लो भारत की पहली सही मायने में डेटा-आधारित एनबीएफसी है।
भाषा
योगेश पाण्डेय
पाण्डेय