क्रेडिला फिन सर्विसेज ने आईपीओ के लिए अद्यतन दस्तावेज किए दाखिल

क्रेडिला फिन सर्विसेज ने आईपीओ के लिए अद्यतन दस्तावेज किए दाखिल

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 11:55 AM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 11:55 AM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) शिक्षा ऋण प्रदाता क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष अद्यतन दस्तावेज दाखिल किए हैं।

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष बृहस्पतिवार को दाखिल किए गए अद्यतन दस्तावेजों के अनुसार, प्रस्तावित आईपीओ 3,000 करोड़ रुपये के नए शेयर और 2,000 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। इससे आईपीओ का कुल आकार 5,000 करोड़ रुपये बैठता है।

मुंबई स्थित क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ से पहले करीब 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना भी बना रही है। ऐसा होने पर नए निर्गम का आकार उसी हिसाब से कम किया जाएगा।

क्रेडिला के गोपनीय मार्ग के जरिये दाखिल किए गए दस्तावेजों को पिछले महीने सेबी द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद अद्यतन दस्तावेज दाखिल किए गए।

कंपनी ने गोपनीय मार्ग से सेबी के समक्ष दिसंबर 2024 में आईपीओ दस्तावेज दाखिल किए थे।

भाषा निहारिका

निहारिका