हाजिर मांग के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी

हाजिर मांग के कारण कच्चे तेल के वायदा भाव में तेजी

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 04:01 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 04:01 PM IST

नयी दिल्ली, छह फरवरी (भाषा) मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदे बढ़ाये जाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल 13 रुपये की बढ़त के साथ 6,240 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीई) में कच्चे तेल का मार्च माह में आपूर्ति होने वाला अनुबंध 13 रुपये यानी 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,240 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 771 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा अपने सौदे बढ़ाने से वायदा कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रही।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल की कीमत 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71.21 डॉलर प्रति बैरल रही, जबकि ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत चढ़कर 74.79 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

भाषा योगेश रमण

रमण