डाबर इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.6 प्रतिशत बढ़कर 505 करोड़ रुपये

डाबर इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.6 प्रतिशत बढ़कर 505 करोड़ रुपये

डाबर इंडिया का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 4.6 प्रतिशत बढ़कर 505 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: November 2, 2021 5:44 pm IST

Dabur India’s net profit : नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) तेल, शैम्पू जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में 4.64 प्रतिशत बढ़कर 505.31 करोड़ रुपये रहा। बिक्री बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

डाबर इंडिया ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 482.86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 11.98 प्रतिशत बढ़कर 2,817.58 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की दूसरी तिमाही में 2,516.04 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

डाबर इंडिया ने बयान में कहा कि दैनिक उपयोग के सामान कारोबार में 10 प्रतिशत की वृद्धि से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी के निदेशक मंडल की मंगलवार को हुई बैठक में 2021-22 के लिये एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 250 प्रतिशत यानी 2.50 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गयी।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में