डैनी सैमुअल आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स के सीईओ नियुक्त

डैनी सैमुअल आईएलएंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स के सीईओ नियुक्त

  •  
  • Publish Date - September 22, 2023 / 10:12 PM IST,
    Updated On - September 22, 2023 / 10:12 PM IST

नयी दिल्ली, 22 सितंबर (भाषा) आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स ने शुक्रवार को डैनी सैमुअल को कंपनी का सीईओ नियुक्त किया।

आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क्स ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि सैमुअल, रोडस्टार इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

सैमुअल के पास 20 से अधिक साल का पेशेवर अनुभव है और उन्होंने ऊर्जा, सड़क और विमानन क्षेत्रों में काम किया है। वर्तमान कार्यभार संभालने से पहले, वह सीईओ (एपीएसी) के रूप में अंतर्राष्ट्रीय कार्यभार संभाल रहे थे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण