डीसीबी बैक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा स्थिर, आय बढ़ी | DCB Beck's December quarter profit steady, earnings rise

डीसीबी बैक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा स्थिर, आय बढ़ी

डीसीबी बैक का दिसंबर तिमाही का मुनाफा स्थिर, आय बढ़ी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : January 23, 2021/2:16 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र के डीसीबी बैंक का दिसंबर, 2020 में समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 96.21 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 96.70 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरन उसकी कुल आय बढ़कर 1,023.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 990.89 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 1.96 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 2.15 प्रतिशत थीं।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 0.59 प्रतिशत रह गया, एक साल पहले समान तिमाही में 1.03 प्रतिशत था।

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers