इस्पात की कीमतों में बढ़ोतरी पर गहरी चिंता: ईईपीसी इंडिया

इस्पात की कीमतों में बढ़ोतरी पर गहरी चिंता: ईईपीसी इंडिया

इस्पात की कीमतों में बढ़ोतरी पर गहरी चिंता: ईईपीसी इंडिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: November 19, 2020 7:12 am IST

कोलकाता, 19 नवंबर (भाषा) भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी इंडिया) ने बुधवार को कहा कि हाल में इस्पात की कीमतों में हुई भारी बढ़ोतरी से देश के इंजीनियरिंग निर्यात पर विपरीत असर पड़ रहा है।

ईईपीसी इंडिया ने कहा कि इंजीनियरिंग निर्यात को पहले ही कोविड-19 के चलते चुनौतीपूर्ण वैश्विक बाजार का सामना करना पड़ रहा है।

ईईपीसी इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत का इंजीनियरिंग निर्यात अप्रैल-अक्टूबर 2020-21 के दौरान 14 प्रतिशत घट गया।

 ⁠

ईईपीसी इंडिया के अध्यक्ष महेश देसाई ने एक बयान में कहा, ‘‘इंजीनियरिंग निर्यातक इस्पात की बढ़ती कीमतों से बेहद चिंतित हैं। पिछले छह महीनों में हॉट रोल क्वाइल जैसे उत्पादों की कीमतें 35,000 रुपये प्रति टन से बढ़कर 42,000 रुपये प्रति टन हो गई हैं, जो इंजीनियरिंग उद्योग के लिए एक जरूरी कच्चा माल है।’’

उन्होंने कहा कि अन्य आवश्यक धातुओं की कीमतें भी तेजी से बढ़ रही हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा कठिन होती जा रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में