दीपक फर्टिलाइजर्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत घटा
दीपक फर्टिलाइजर्स का चौथी तिमाही का मुनाफा 16 प्रतिशत घटा
नयी दिल्ली, 30 मई (भाषा) दीपक फर्टिलाइजर्स एंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड का मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 214.79 करोड़ रुपये रह गया है।
एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 254.88 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय एक साल पहले की समान अवधि के 2,810.73 करोड़ रुपये से घटकर 2,158.56 करोड़ रुपये रह गई।
पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले साल के 1,210.10 करोड़ रुपये से घटकर 442.51 करोड़ रुपये रह गया। पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय भी 11,384.71 करोड़ रुपये से घटकर 8,798.85 करोड़ रुपये रह गई।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय

Facebook



