Defence Stocks: HAL, मझगांव समेत डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, बाजार में आई जबरदस्त तेजी
Defence Stocks: HAL, मझगांव समेत डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, बाजार में आई जबरदस्त तेजी
(Defence Stocks, Image Source: IBC24 Customize)
- डिफेंस कंपनियों के शेयरों में 9% तक की तेजी।
- गार्डन रीच और डेटा पैटर्न्स के शेयरों में जबरदस्त उछाल।
- भारत-फ्रांस के बीच 63,000 करोड़ रुपये की राफेल डील फाइनल।
Defence Stocks: सोमवार को भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, कोचीन शिपयार्ड, डेटा पैटर्न्स और भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर 9% तक चढ़ गए। इस तेजी की वजह पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव और भारतीय नौसेना द्वारा 26 राफेल-M फाइटर जेट्स खरीदने की बड़ी डील को बताई जा रही है।
गार्डन रीच और डेटा पैटर्न्स के शेयर चमके
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के शेयर सोमवार को 8% उछलकर 1,747.90 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के शेयर 6% से ज्यादा बढ़कर 2,220 रुपये हो गए। भारत डायनामिक्स लिमिटेड के शेयर भी जबरदस्त बढ़त के साथ 5% ऊपर चढ़कर 1,490.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। डिफेंस सेक्टर में इस अचानक तेजी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है।
HAL और अन्य डिफेंस कंपनियों का भी बेहतर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 5% बढ़त के साथ 4,430 रुपये तक पहुंच गए। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयर 4% से ज्यादा उछलकर 2,788 रुपये पर और कोचीन शिपयार्ड के शेयर 6% से अधिक की तेजी के साथ 1,501.80 रुपये पर पहुंच गए। डिफेंस कंपनियों के इस शानदार प्रदर्शन ने शेयर बाजार में धमाल मचा दिया है।
भारत और फ्रांस के बीच राफेल डील
भारत और फ्रांस के बीच आज यानी सोमवार को 26-M फाइटर की खरीद के लिए 63,000 करोड़ रुपये की डील हो गई हैं। इस डील में 22 सिंगल सीटर और 4 ट्विन सीटर ट्रेनर जेट्स शामिल होंगे। माना जा रहा है कि डील होने के बाद साढ़े तीन साल में डिलीवरी शुरू हो सकती है और पूरा ऑर्डर साढ़े छह साल में पूरा होगा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



