दिल्ली हवाई अड्डे ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी के साथ करार समाप्त किया

दिल्ली हवाई अड्डे ने तुर्किये की कंपनी सेलेबी के साथ करार समाप्त किया

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 09:16 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 09:16 PM IST

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने जमीनी रख-रखाव और माल ढुलाई परिचालन के लिए तुर्किये की कंपनी सेलेबी के साथ अपना करार औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है। इससे पहले विमानन नियामक बीसीएएस ने कंपनी की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।

दिल्ली हवाई अड्डे पर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जमीनी रख-रखाव और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड माल ढुलाई टर्मिनल कार्यों की देखरेख कर रही थीं।

‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में’ नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने बृहस्पतिवार को सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बयान में कहा कि बीसीएएस के निर्देश का अनुपालन करते हुए उसने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर जमीनी रख-रखाव और माल ढुलाई परिचालन के लिए जिम्मेदार सेलेबी कंपनियों के साथ अपने करार को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है।

बयान के अनुसार, “इसके बाद, डायल कर्मचारी कल्याण की सुरक्षा करते हुए निर्बाध परिचालन सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर काम कर रही है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय