दिल्ली में बिजली की मांग इस साल के उच्चतम स्तर 6,867 मेगावाट पर पहुंची

दिल्ली में बिजली की मांग इस साल के उच्चतम स्तर 6,867 मेगावाट पर पहुंची

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 08:03 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दिल्ली में शुक्रवार को पारा चढ़ने के साथ ही बिजली की मांग 6,867 मेगावाट पर पहुंच गयी। यह इस साल अब तक की सर्वाधिक मांग है।

वितरण कंपनियों टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) और बीएसईएस ने बिजली की बढ़ी हुई मांग को सफलतापूर्वक पूरा करने का दावा किया है।

दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के अनुसार, बिजली की अधिकतम मांग शुक्रवार दोपहर 3.17 बजे सर्वाधिक 6,867 मेगावाट पर पहुंच गई।

इससे पहले, बृहस्पतिवार को अधिकतम बिजली मांग 6,474 मेगावाट रही थी।

वितरण कंपनी बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा कि बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लि.) और बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लि.) ने अपने वितरण क्षेत्रों में क्रमश: 3,004 मेगावाट और 1,479 मेगावाट की अधिकतम मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया।

टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) ने बयान में कहा कि बढ़ते तापमान के बीच कंपनी ने 2,045 मेगावाट की मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

वितरण कंपनियों के अनुसार, दिल्ली में 2024 में बिजली की अधिकतम मांग 8,656 मेगावाट रहने के बाद इस साल गर्मियों के दौरान बिजली की अधिकतम मांग पहली बार 9,000 मेगावाट तक पहुंच सकती है।

बीएसईएस ने कहा कि बिजली वितरण कंपनियां दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली के 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं। इसके लिए दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौतों के साथ बिजली की मांग का सटीक आकलन करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा रहा है।

टाटा पावर डीडीएल ने कहा कि कंपनी ‘द्विपक्षीय समझौते’, ‘रिजर्व शटडाउन’ जैसी व्यवस्था के माध्यम से बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आपात स्थिति से निपटने के लिए कंपनी ने एक्सचेंज से अल्पकालिक बिजली खरीद की व्यवस्था भी की है।

भाषा

अनुराग रमण

रमण

अनुराग