दिल्ली में बिजली की मांग उच्चतम स्तर 8,423 मेगावाट पर पहुंची

दिल्ली में बिजली की मांग उच्चतम स्तर 8,423 मेगावाट पर पहुंची

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 06:56 PM IST

नयी दिल्ली, 12 जून (भाषा) बढ़ते तापमान के बीच, दिल्ली में बृहस्पतिवार को बिजली की मांग 8,400 मेगावाट से ऊपर पहुंच गयी जो इस गर्मी में अबतक उच्चतम स्तर है। बिजली वितरण कंपनियों ने बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति का दावा किया है।

स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दोपहर 3.06 बजे अधिकतम मांग 8,423 मेगावाट थी।

बुधवार रात 10:55 बजे दिल्ली की अधिकतम मांग 8,231 मेगावाट थी। इस साल यह पहला मौका था जब दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 8,000 मेगावाट को पार कर गई।

इस साल दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 9,000 मेगावाट को पार करने की संभावना है। पिछले साल राष्ट्रीय राजधानी में 8,656 मेगावाट की उस समय तक की सर्वाधिक बिजली मांग दर्ज की गई थी।

दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 2023 में पहली बार 8,000 मेगावाट को पार कर गई।

उत्तरी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर-डीडीएल) ने एक बयान में कहा कि उसने बुधवार को 2,407 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग को बिना किसी व्यवधान या नेटवर्क बाधाओं के सफलतापूर्वक पूरा किया।

बीएसईएस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ बीआरपीएल (बीएसईएस राजधानी पावर लि.) और बीवाईपीएल (बीएसईएस यमुना पावर लि.) ने अपने-अपने क्षेत्रों में क्रमशः 3,747 मेगावाट और 1,832 मेगावाट की अधिकतम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया है।

उन्होंने कहा कि बीएसईएस वितरण कंपनियां दक्षिण, पश्चिम, पूर्व और मध्य दिल्ली में 53 लाख से अधिक उपभोक्ताओं और 2.25 करोड़ निवासियों विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए तैयार हैं।

इन व्यवस्थाओं में अन्य राज्यों के साथ दीर्घकालिक बिजली खरीद समझौते, बिजली की मांग का सटीक अनुमान लगाने के लिए कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग जैसी नवीनतम तकनीकों का उपयोग शामिल है, जो विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

टाटा पावर डीडीएल ने कहा कि बिजली से जुड़ी सभी जरूरी व्यवस्थाओं को मजबूत किया गया है और सभी अहम बिजली उपकरणों का समय पर और स्थिति के अनुसार रख-रखाव किया गया है।

प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए गए हैं, और कॉल सेंटर टीम क्षेत्रीय टीमों के साथ सहज समन्वय के माध्यम से त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए अलर्ट पर है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह गर्म रही और न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 2.7 डिग्री अधिक है।

आईएमडी ने 12 और 13 जून के लिए दिल्ली में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। यह उच्चतम स्तर की चेतावनी है, जिसमें निवासियों को पानी पीते रहने, सीधे सूर्य के संपर्क में आने से बचने और विशेष रूप से दोपहर के व्यस्त घंटों के दौरान घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

भाषा अनुराग रमण

रमण